महिला शूटर ने की यूट्यूब हेड ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग, कई घायल

अमेरिका के कैलिफोर्निया में यूट्यूब के हेड ऑफिस पर गोलीबारी की खबर सामने आई है। जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बंदूकधारी महिला ने यूट्यूब के ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है।

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक फायरिंग के बाद महिला ने खुद को भी गोली मार ली है। बता दें कि गूगल के मालिकाना हक वाले यूट्यूब के सैन ब्रूनो स्थित इस हेडक्वॉर्टर में करीब 1,700 एम्प्लॉई काम करते हैं। अमेरिका के समय के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:30 में हुई थी।

सैन ब्रूनो चेरी एवेन्यू 901 स्थित यूट्यूब परिसर पर गोलीबारी की घटना पर पुलिस न कहा कि दोपहर 12 बजकर 46 मिनट पर 911 पर कई फोन आए थे। पुलिस 12 बजकर 48 मिनट पर मौके पर पहुंची और तत्काल संभावित संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी। अधिकारियों को तलाश के दौरान एक महिलाका शव मिला। आशंका है कि उसने खुद को गोली मार ली थी।

यूट्यूब की सीईओ सुजान वजसकी ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। हम कानून और पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हैं। हम सब एक परिवार की तरह इससे बाहर निकलेंगे।

शूटिंग की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई और पुलिस ने लोगों को इलाके से दूर रहने को कहा। इसके बाद यू-ट्यूब ऑफिस को भी बंद कर दिया गया और लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

पुलिस चीफ के मुताबिक यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी करने वाली महिला बंदूकधारी बिल्डिंग के अंदर मृत पाई गई। उन्होंने कहा कि महिला बंदूकधारी ने फायरिंग के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

फिलहाल फायरिंग के पीछे का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अबतक महिला की पहचान भी जाहिर नहीं की है। फिलहाल पुलिस हमले का टेरर एंगल भी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *