वीडियोकॉन बैंक लोन केस में टैक्स चोरी की जांच कर रहे आयकर विभाग ने दीपक कोचर को नोटिस भेजा है। दीपक कोचर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर के पति हैं। आरोप है कि चंदा कोचर ने वीडियोकॉन कंपनी को 3,250 करोड़ रुपए का लोन दिया था। इसका 86% हिस्सा चुकाया गया। बदले में वीडियोकॉन ने दीपक कोचर के नाम एक कंपनी कर दी। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।
नोटिस धारा 131 के तहत जारी किया गया है। कोचर से निजी वित्तीय जानकारियां, पिछले कुछ साल का आयकर रिटर्न मुहैया कराने को कहा गया है। अफसरों ने बताया कि आयकर विभाग ने विडियोकॉन कंपनी और इससे जुड़े लोगों के वित्तीय मामलों की जांच शुरू की है।