निशा शर्मा।
यह कौन सा अभिनेता है, जो है तो जवान लेकिन बुढे का किरदार निभा रहा है, आप कितना भी कोशिश करें लेकिन इस चेहरे को पहचान पाना कठिन है। चलिये हम आपको बताते हैं कि कौन से अभिनेता हैं जो 324 साल की उम्र का किरदार निभा रहे हैं। जी हां यह हैं अभिनेता राजकुमार राव। अभिनेता राजकुमार राव अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। यह लुक राजकुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ के लिए अपनाई है। राजकुमार इस फिल्म में 324 साल के बुड्ढे का किरदार निभा रहे हैं।
हालांकि फिल्म में राजकुमार का गेस्ट अपीरियंस हैं लेकिन फिर भी राजकुमार ने अपने किरदार की लुक के लिए कड़ी मेहनत की है। बताया जा रहा है कि इस किरदार में ढलने के लिए उन्हें घंटों मेकअप रूम में बैठना पड़ता था, करीब 6 घंटे की मेहनत के बाद उनका मेकअप पूरा होता था।
राजकुमार ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। खबर यह भी है कि इस लुक के लिए अमेरिका से मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया था। राजकुमार ने अपनी बॉडी पर टैटू भी गुदवाए हैं।साथ ही अपनी आवाज पर भी काफी काम किया है, इस छोटे से रोल के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी और उन्होंने इस मेहनत को करना स्वीकारा भी।
And here is my Guest appearance from #Raabta. pic.twitter.com/AZaHryWX6a
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) April 21, 2017
सोशल मीडिया पर राजकुमार राव के इस लुक को शेयर करने के बाद लोग उनकी इस लुक को खासा पसंद कर रहे हैं-
आनंद कुमार लिखते हैं कि राजकुमार राव बहुत बढ़िया लग रहे हो..क्या अदाकारी है… इसे लेकर मैं रोमांचित हूं
https://twitter.com/anand3654/status/847442486645542917
राहुल दासवानी लिखते हैं कि मैं तुम्हारी फिल्म राब्ता में इस लुक से घायल हो गया हूं, डरावनी लुक है-
I'm blown away by #rajkumarrao look in #raabta… Man this is scary. https://t.co/ys5o0HZRe4
— Rahoul Daswani (@rahouldaswani) April 21, 2017
फिल्म राब्ता में लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें राजकुमार राव आखिर में एक शॉट में नजर आते हैं। बता दें कि यह फिल्म 6 जून को रिलीज हो रही है।