‘हरामखोर’ टीचर की कहानी की ओर इशारा करता है ट्रेलर

निशा शर्मा।

फिल्म हरामखोर का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। रिलीज़ किए ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म के मुख्य स्टर कास्ट नवाजुद्दीन, श्वेता त्रिपाठी हैं। नवाजुद्दीन एक ट्यूटर (ट्यूशन पढ़ाने वाले अध्यापक) की भूमिका में हैं तो वहीं श्वेता एक छात्रा के तौर पर नज़र आ रही हैं। इस फिल्म से पहले श्वेता त्रिपाठी फिल्म मसान में काम कर चुंकी हैं। कहानी एक लव ट्रेंगल है जिसमें नवाजुद्दीन शादीशुदा होने के बावजूद स्कूली छात्रा से प्रेम करते दिखाए गए हैं वहीं इरफ़ान खान जो श्वेता का सहपाठी है वह भी उसे अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करता है। ट्रेलर का पहला शॉट बताता है कि फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर और लंच बॉक्स के निर्माताओं ने फिल्म का निर्माण किया है जिसमें अनुराग कश्यप मुख्य हैं। अनुराग कश्यप का मतलब है कि फिल्म में गालियों से परहेज नहीं होगा। ऐसा ट्रेलर में दिखता भी है। एक्टिंग और विषय के तौर पर कहानी गंभीर लगती है जो कई अनछुए पहलुओं को उजागर करती है। फिल्म बाल मन में पनपते सवालों और जवाबों को बेहतरी से दिखाने की कोशिश की गई है। कमल अपनी सहपाठी श्वेता से कहता है कि ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं, लड़का-लड़की जब एक दूसरे को बिना कपड़े देख लें तो उसकी शादी हो जाती है।’ कहानी गंभीर ही नहीं है बल्कि उसमें हास्य का पुट भी है। इस लव ट्रेंगल में कौन किससे क्या पाता है और कौन क्या खोता है यह तो फिल्म देखने पर ही पता लगेगा। हालांकि इस फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था, जिसमें नवाजुद्दीन को उनकी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया । यही नहीं फिल्म हरामखोर को 17वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर गेटवे ऑफ इंडिया ट्रॉफी दी गई थी। यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। जिसे देखना रोचक होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=JYIebvX1IJ8&t=8s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *