अक्षय कुमार को जब भी समय मिलता है वह अपना समय परिवार के साथ बिताते हैं। अक्षय अपने बिजी शेड्यूल के बीच भी परिवार के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं।
अक्षय कुमार ने हाल ही में फादर्स डे पर अपनी और बेटे आरव की बहुत प्यारी-सी तस्वीर शेयर की थी। अब उन्होंने अपनी बेटी नितारा के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नितारा के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।
There's always a spring in my step when we are together 🙂 #FatherDaughterTime pic.twitter.com/bK3EjcmkXK
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 25, 2017
इस बारे में अक्षय ने लिखा है, “जब हम साथ-साथ होते हैं, तो हमारे पैरों में स्प्रिंग लगे होते हैं।” वैसे अक्षय कुमार लोगों को हमेशा फिटनेस के बारे में जरूरी बातें बताते रहते हैं और अक्सर ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते रहते हैं।