इस जीवनयात्रा में तब भी हम दोस्त थे, आज भी हम दोस्त हैं- सचिन

क्रिकेट के भगवान सचिन ने अपनी फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ में दोस्तों को अपनी जिन्दगी का अहम हिस्सा बताया था।फिल्म में बचपन के कई किस्से दिखाए गए हैं। खासकर उनके दोस्तों के साथ वो जिस तरह मस्ती करते थे। रविवार को सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर से साफ पता चलता है कि वह अपने इस खास दोस्त को भूले नहीं हैं।

सचिन ने अपने दोस्त अतुल राणाडे के साथ यह फोटो शेयर की है सचिन ने इस तस्वीर के साथ लिखा है- अतुल राणाडे! इस जीवनयात्रा में तब भी हम दोस्त थे, आज भी हम दोस्त हैं।

सचिन और अतुल दोनों 1970 की दशक में मुंबई की साहित्य सहवास कॉलोनी में पले-बढ़े। अतुल सचिन से एक साल बड़े हैं। अतुल कस्टम विभाग में नौकरी करते हैं लेकिन अतुल ने 6 प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मैच भी खेले हैं, भले ही अतुल का क्रिकेट से इतना ही रिश्ता रहा हो पर वो सचिन के हर सुख-दुख में उनके साथ रहे हैं।

यहां तक की जब सचिन टेनिस एल्बो की समस्या से जूझ रहे थे और उनका करियर दांव पर लगा था तब अतुल ही थे जिन्होंने उनका साथ निभाया और उन्हें मोटिवेट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *