हैं तैयार हम, सीमा पर हाई अलर्ट

सैटेलाइट के जरिए मिली तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ है कि बुधवार-गुरुवार की रात को पीओके में इंडियन आर्मी की ओर से किए गए सर्जिकल ऑपरेशन में 50 से अधिक आतंकी मारे गए थे । सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हमले के बाद पाकिस्तान में सरगर्मी बढ़ गई है। पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा करने में सक्षम है। नवाज ने कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक में इंडियन आर्मी के 6 बिहार और 10 डोगरा रेजिमेंट के कमांडो ने भी मदद की थी। इन दोनों बटालियनों को उरी हमले में निशाना बनाया गया था। कमांडो ध्रुव हेलीकॉप्टर से एलओसी पहुंचे। उसके बाद रेंगकर पाकिस्तान की सीमा के अंदर तीन किलोमीटर अंदर तक पहुंचे और आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को निशाना बनाया। इस पूरे ऑपरेशन को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख दलबीर सिंह और डीजीएमओ रणबीर सिंह खुद मॉनीटर कर रहे थे।

सीमा पर हाई अलर्ट

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत की ओर से भी सीमा पर हाई अलर्ट है। पाकिस्तान की ओर से किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए तीनों सेनाएं तैयार रखी गईं हैं। एयरफोर्स किसी भी ऑपरेशन को 5 मिनट के अंदर अंजाम देने को तैयार है। सेना के पश्चिमी कमांड और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों और अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गईं हैं।

एयरफोर्स के फाइटर प्लेन भी तैयार रखे गए हैं जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। सभी पुलिस फोर्सेज को इससे जुड़ा मैसेज भेजा गया है और उन्हें अलर्ट पर रहने को कहा गया है। पुलिस को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने को कहा गया है। क्विक रेस्पॉन्स टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस फोर्स को बिना किसी ढिलाई के चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रधानमंत्रमोदी करेंगे मीटिंग

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को LoC पर मौजूदा स्थिति को रिव्यू करने के लिए कैबिनेट कमेटी ऑन सेक्युरिटी (सीसीएस) की मीटिंग कर सकते हैं। तनाव बढ़ने के बाद की स्थिति को संभालने पर चर्चा हो सकती है। भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शुक्रवार को मीटिंग कर रहे हैं। राजनाथ सिंह के साथ होने वाली मीटिंग में आईबी और रॉ चीफ के साथ-साथ एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे।

पाकिस्तान से लगती सीमा पर सुरक्षाबलों ने निगरानी तेज कर दी है और पाकिस्तान की ओर से होने वाली किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षाबल तैयार हैं। चौबीस घंटे सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। चौकसी के लिए सैटेलाइट इमेजिंग, रडार चेन, NTRO सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। मिलिटरी ऑपरेशन रूम में अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

एलओसी की ओर पाक की सैन्य टुकड़ियों की मूवमेंट

खुफिया रिपोर्टों के अनुसार एलओसी की ओर पाकिस्तान की सैन्य टुकड़ियों की मूवमेंट की खबर है। इसके मद्देनजर जवाबी कार्रवाई के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *