लखनऊ।
यूपी चुनाव के लिए पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों के लिए 58 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण वाले क्षेत्र में 57.09 फीसद मतदान हुआ था। इस चुनाव में अमेठी की लड़ाई को बेहद अहम माना जा रहा है। इस सीट पर जहां राजघराने की दो रानियों के बीच टक्कर है वहीं विवादों से घिरे अखिलेश के मंत्री गायत्री प्रजापति भी शामिल हैं।
उधर, अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अमिता सिंह अपने पति और कांग्रेस सांसद संजय सिंह के साथ मतदान करने पहुंचीं।
रेप के आरोप झेल रहे अखिलेश के मंत्री गायत्री प्रजापति ने वोट डालने के बाद कहा, मैं बड़े अंतर से जीत रहा हूं और अखिलेश जी के नेतृत्व में फिर से सपा की सरकार बनेगी।
पांचवें चरण में 1.81 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 607 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कई मंत्री भी शामिल हैं।
सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया की मृत्यु हो जाने के कारण अंबेडकरनगर की आलापुर सीट पर मतदान पाचवें चरण के बजाय नौ मार्च को होगा। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि पांचवें चरण में 12, 555 मतदान केंद्रों के 18,822 पोलिंग बूथों पर वोट डाले गए, जिनमें से 1,619 मतदान केंद्र और 2,351 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में हैं। मतदान की दृष्टि से 1,308 अति संवेदनशील मजरे भी चिह्नित किए गए हैं।
मतदान की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने 905 बूथों पर डिजिटल कैमरे, 978 बूथों पर वीडियो कैमरे लगवाने के साथ 1,792 बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग का इंतजाम किया है।
निर्वाचन आयोग ने बहराइच, गोंडा, बस्ती सदर, खलीलाबाद (संत कबीर नगर) और अयोध्या (फैजाबाद) विधानसभा क्षेत्रों में 3,901 वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों की व्यवस्था की है।
वीवीपैट मशीनों के जरिये इन विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर वोटर देख सकेंगे कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में उन्होंने जिस प्रत्याशी के नाम के आगे लगा बटन दबाया है, उनका वोट उसी प्रत्याशी को मिला है।
अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, फैजाबाद, बाराबंकी जिलों में मतदान हुआ है।