प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के चैलेंज को एक्सेप्ट कर लिया है। पीएम मोदी ने कहा, “मैं चैलेंज स्वीकार करता हूं।” अब आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली ने पीएम मोदी को चैलेंज किया? मतलब ये क्या है? अरे अरे चौकिए मत। दरअसल ये चैलेंज फिटनेस को लेकर है। पीएम ने लिखा कि वो जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो शेयर करेंगे।
Challenge accepted, Virat! I will be sharing my own #FitnessChallenge video soon. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit https://t.co/qdc1JabCYb
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
बताते चलें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री और ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने टि्वटर पर एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया है। देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत एक्सरसाइज करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
राठौड़ ने ऑफिस में अपने काम के दौरान एक्सरसाइज करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और अपने फिटनेस चैलेंज में कहा था कि -आप अपने आपको फिट रखते हैं इसकी पिक्चर और वीडियो पोस्ट कीजिए। और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज भेजिए। यहां मेरा वीडियो है और मैं ऋतिक रोशन, विराट कोहली और सायना नेहवाल को इससे जुड़ने की चुनौती देता हूं।
विराट कोहली ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ‘फिटनेस चैलेंज’ एक्सेप्ट करते हुए एक वीडियो बनाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फिटनेस चैलेंज के लिए न्योता दिया। साथ ही कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए उन्हें चुनौती दी।