भारतीय कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15 हजार रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। उन्होंने सभी फॉरमेट के 333 मैचों में ये करिश्मा कर हाशिम अमला (336 मैच) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

कोहली ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ 82 रन बनाकर अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। मैच में इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की।

इंडिया।कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली 15 हजार रन बनाने वाले 33वें बल्लेबाज हैं। लेकिन वे एकलौते बैट्समैन हैं जिन्होंने 50 से ज्यादा एवरेज के साथ ये मुकाम हासिल किया है।

कोहली ने अभी तक 50 T-20 मैच खेले हैं। उनके नाम शुरूआती 50 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। श्रीलंका के खिलाफ टूर में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारत ने पहले 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती, उसके बाद 5-0 से वनडे सीरीज भी अपने नाम की। इस टी-20 मैच में जीत के साथ ही श्रीलंका टूर पर भारत का स्कोर 9-0 हो गया है।