यूपी में टले दो रेल हादसे

नई दिल्‍ली।

यूपी में बृहस्‍पतिवार सुबह दो बड़े रेल हादसे टल गए। पहली घटना में सोनभद्र के ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए और फर्रुखाबाद के श्यामनगर के पास टूटी पटरी के ऊपर से जा रही कालिंदी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई, क्‍योंकि एक छात्र ने अपनी लाल टीशर्ट दिखाकर ट्रेन रुकवा दी थी। दूसरी घटना में दिल्ली के मिंटो ब्रिज के पास रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस ट्रेन के इंजन और पावर बोगी पटरी से उतर गए हैं।

फर्रुखाबाद-कानपुर रेल लाइन पर बड़ा हादसा टल गया। टूटी पटरी के नजदीक जब कालिंद्री एक्सप्रेस पहुंची तो पवन नाम के छात्र ने एक आगे बढ़कर अपनी लाल टीशर्ट को दिखाकर ट्रेन को रुकवा दी। छात्र की इस पहल से बड़ी दुघर्टना टल गई । पटरी को ठीक कर करीब 30 मिनट बाद ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया गया।

फर्रुखाबाद जंक्शन पर कालिंद्री एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर सुबह 6.40 बजे पहुंची। यहां से ट्रेन कानपुर के लिए 7.50 पर चली। जब ट्रेन जंक्शन से छूटकर एक किलोमीटर आगे श्यामनगर क्रॉसिंग के पास 136/3 के नजदीक पहुंची तो भोपतपट्टी गांव के सामने रेलवे लाइन को टूटा देखकर छात्र पवन जाटव ने अपनी लाल कलर की टीशर्ट को उतारकर दिखाना शुरू कर दिया। इस पर चालक ने ट्रेन को रोक दिया।

ट्रेन टूटी पटरी से दस मीटर दूरी पर रुक सकी। चालक को जब छात्र ने पटरी टूटे होने की खबर दी तो वह भी दंग रह गया। चालक ने इसकी सूचना फर्रुखाबाद जंक्शन के अधीक्षक को दी। इस बीच कीमैन रोशनलाल यहां पर पहुंच गया और उसने टूटी पटरी में प्लेट लगाकर ठीक किया।

सुबह 8.30 बजे के बाद कालिंद्री एक्सप्रेस को यहां से कानपुर के लिए रवाना किया गया। पटरी टूटी होने की जानकारी पर रेलवे के पीडब्लूआई के अलावा आरपीएफ के इंस्पेक्टर और फतेहगढ़ कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच पड़ताल करने में लगी है कि आखिर यह कैसे हुआ।

दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास रांची राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रोजाना यहां से 9 से 10 हजार ट्रेनें रोज गुजरती हैं। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है।

गौरतलब है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पहले घटना घटी जहां ट्रेनों की रफ्तार आमतौर पर धीमी होती है। अगर ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे के सूत्र बता रहे हैं कि पटरी में कुछ खामियां थीं,  क्योंकि अभी बारिश हुई है। फिलहाल जांच की जा रही है।

यूपी में लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं। एक महीने में तीन बड़े रेल हादसे हुए। हाल ही में सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री पद से इस्तीफा दिया और नए रेल मंत्री पीयूष गोयल बनाए गए हैं। देश के रेलमंत्री को बदल दिया गया, लेकिन रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *