लव जिहाद के खिलाफ वीएचपी का विवादित बयान !

अभिषेक रंजन सिंह, नई दिल्ली।

कर्नाटक के उडुपी में आयोजित हिंदू साधु-संतों,मठ प्रमुखों और विश्व हिंदू परिषद की सभा ‘धर्म संसद’ में एक वीएचपी नेता की तरफ से लव जिहाद मुद्दे पर विवादित बयान दिया गया है। रविवार को आयोजित की गई इस धर्म संसद में वीएचपी नेता गोपाल ने कहा कि अगर मुसलमान लव जिहाद नहीं रोकते हैं तो वे बजरंग दल के युवाओं द्वारा मुसलमान लड़कियों को पटवाएंगे। गौरतलब है कि इस सभा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। गोपाल ने कहा कि मुस्लमानों को लव जिहाद रोकना चाहिए।

यह पहली बार नहीं है जब विश्व हिंदू परिषद ने लव जिहाद के मुद्दे को उठाया है। कुछ समय पहले वीएचपी और बजरंग दल द्वारा राजस्थान के जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय अध्यात्मिक मेले में लव जिहाद की बुकलेट बेचने का मामला सामने आया था। इन बुकलेट्स में हिंदू महिलाओं को मुस्लमान पुरुषों से सतर्क रहने, उन्हें गद्दार, राष्ट्र विरोधी और पाकिस्तानी कहने की अपील की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *