मुजफ्फरनगर में शनिवार को रेल हादसे के मामले में रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने बोर्ड सदस्य, जीएम और डीआरएम को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेज दिया। इसके अलावा चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया और एक का तबादला किया गया है।

शनिवार को मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 23 की मौत हुई है और 65 लोग घायल हुए हैं।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस मामले में सख्त रवैया अपनाया है। हादसे के बाद से ही वह इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। राहत और बचाव कार्य के अलावा तमाम पहलुओं की जानकारी ले रहे हैं। प्रभु ने ट्वीट कर पहले ही साफ किया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर तेजी से एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दो रेलवे कर्मचारियों के बीच फोन पर हुई बातचीत है। जिसमें ट्रैक पर लापरवाही की बात सामने आती है।