डोपिंग के मामले में 15 महीने तक प्रतिबंध झेलने के बाद अव्वल खिलाड़ी रह चुकीं रूसी सनसनी मारिया शारापोवा ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में शानदार वापसी की। यूएस ओपन के दूसरे दौर में शारापोवा ने दुनिया की दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को हराया।
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने शारियापोवा का कोर्ट पर वापसी का जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। मारिया शारापोवा ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर धमाकेदार वापसी की। अमेरिकी ओपन के पहले ही दौर में शारापोवा ने हालेप को 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।