मुंबई में मुसीबत की बारिश, जनजीवन अस्त व्यस्त, हाईटाइड की चेतावनी

अाेपिनियन पाेस्ट
मुंबई में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। बारिश का सबसे ज्यादा असर मुंबई की लाइफ लाइन माने जानेवाली लोकल ट्रेनों पर पड़ा है क्योंकि भारी बारिश के कारण सेंट्रल और हार्बर लाइन पूरी तरह ठप हो गया है। यही नहीं वेस्टर्न लाइन पर भी ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं।
कई इलाकों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अंधरी सब-वे, मालाड सब-वे, कुर्ला, एलिफ़िस्टन स्टेशन पश्चिम, दादर में हिंदमाता के पास और लोअर परेल जैसे निचले इलाक़ों में जगह-जगह जलजमाव हो गया है। भारी बारिश के चलते पानी रेल पटरियों पर भर गया है। बारिश अाैर जलभराव के कारण मुंबई का जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हाे गया है।

rain

रेल यातायात अवरूद्ध हाेंने से लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है। ट्रैफ़िक की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। मुंबईकरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उड़ानों पर भी इसका असर दिख रहा है।

rain

पश्चिम और मध्य रेलवे 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही है। बीएमसी पंपों के ज़रिए पानी निकालने में जुटी है, हालांकि तेज़ बारिश की वजह से पानी निकालने में दिक्क़त आ रही है।

rain

शाम 4.35 में हाई टाइड की आशंका है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है।

rain

तेज बारिश की वजह से सांताक्रूज 175 मिलिमीटर और 165 कोलाबा में मिलि मीटर बारिश हुई है।  दरअसल, मुंबई की भुगौलिक स्थित ही ऐसी है कि यह तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है।

rain
जब समुद्र में ज्वार आता है तो नाले की भी निकासी बंद कर दी जाती है ताकि समुद्र का पानी शहर में न घुस जाए, जिसके चलते पानी सड़कों से घरों तक पहुंच जाता है। खैर, आज भारी बारिश के चलते दफ्तरों से घर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।  बीएमसी लगातार पानी निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन सड़कों पर फिर भी पानी भरा हुआ ही दिख रहा है।

 

rain

इससे पहले 26 जुलाई 2005 को मुंबई में भयानक बारिश हुई थी। उस समय मुंबई की रफ्तार रुक गई थी। ट्रैफिक इतना की लोग रातभर फंसे रहे थे। सेलीब्रिटीज के घरों में भी पानी भर गया था। देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले शहर मुंबई की सूरत इस बारिश ने बदल दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *