बदला लेने को देश बेताब, जल्‍दबाजी में नहीं सरकार  

नई दिल्ली। उड़ी हमले में 18 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश आक्रोश में है। शहीद के परिवारों की मांग है कि मोदी सरकार हमले का बदला ले। देश को इंतार है कि आखिर पाकिस्तान को कैसे करारा जवाब दिया जाएगा। इस बीच एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दिल्ली से उड़ी पहुंचे जांच दल ने आर्मी के अफसरों से बातचीत की और मौका-ए-वारदात से मिले अहम सबूतों को अपने कब्जे में लिया। सेना के अधिकारियों ने एनएआईए को बरामद चार एके-47, चौदह मैगजीन, सैटेलाइट डिवाइस, जीपीएस फोन, लैपटॉप, हैंड ग्रेनेड समेत खाने-पीने की तमाम चीजें सौंप दी हैं।

एफबीआई के लैब में होगी जांच

आतंकी से बरामद सामान में सबसे अहम सबूत जीपीएस फोन और सैटेलाइट डिवाइस है। इसका इस्तेमाल आतंकियों ने सरहद पार अपने आका को फोन करने और लोकेशन ट्रैकिंग के लिए किया था। एनएआईए इन जीपीएस फोन और सैटेलाइट डिवाइस को अमेरिका के एफबीआई फोरेंसिक लैब भेजने जा रही है।

कार्रवाई में जल्दबाजी नहीं

हमले के बाद देश उबल रहा है। सड़क पर,  इंटरनेट पर युद्ध का माहौल है। सरकार जल्दबाजी में किसी फैसले के लिए तैयार नहीं है। सरकार के शीर्ष अधिकारियों के बीच हो रही बातचीत से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बहुत जल्दी में बिना सोचे-समझे कोई कार्रवाई नहीं होगी। उचित योजना, समन्वय और सभी विकल्पों पर विचार करने और सभी को विश्वास में लेने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

सेना चुनेगी हमले की जगह और समय

भारतीय सेना ने सोमवार को उड़ी हमले पर बयान जारी करते हुए पाकिस्तान से अपने स्तर पर निपटने की बात कही। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सेना की ओर से बयान जारी करते हुए कहा, “अब हम तय करेंगे कि कैसे जवाब देना है और इस जवाब का वक्त और जगह हम तय करेंगे। हमारे पास पूरी क्षमता है।” रविवार को सुबह जम्मू-कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए और सात जवानों की हालात गंभीर है।

पाकिस्‍तान ने कहा,  पूरी तरह तैयार

पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने सोमवार को अपने शीर्ष कमांडरों से मुलाकात की और कहा कि कश्मीर में 18 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद भारत के शत्रुतापूर्ण बयान के मद्देनजर पाक सेना देश की सुरक्षा जरूरतों के प्रति सतर्क है। पाक सेना ने एक बयान में बताया कि कोर कमांडर्स कांफ्रेंस रावलपिंडी में हुई और इसकी अध्यक्षता जनरल शरीफ ने की।

संयुक्‍तराष्‍ट्र में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

संयुक्तराष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संबोधन में कश्मीर मामला छाया रहेगा। महासभा की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब उड़ी में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। संयुक्तराष्ट्र महासभा की आम बहस मंगलवार को शुरू हो रही है और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इस 71वें सत्र में कमांडर इन चीफ के रूप में अंतिम बार शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *