ओपिनियन पोस्‍ट ।
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) CATresult 2017 का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट में 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल पाया है। स्कोरकार्ड देखने के लिए iimcat.ac.in पर आप क्लिक कर सकते हैं। इस परीक्षा में बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार ने 99.75 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। सिद्धार्थ ने इससे पहले भी इस परीक्षा में भाग लिया था और 94 पर्सेंटाइल हासिल किए थे, लेकिन वो उस प्रदर्शन से खुश नहीं थे और उन्होंने वापस परीक्षा में भाग लिया।

सिद्धार्थ कुमार                              सिद्धार्थ कुमार

पिछले साल भी 20 उम्मीदवारों को 100 पर्सेटाइल मिला था लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस साल उम्मीदवारों का प्रोफाइल अलग है।  पिछले जहां टॉप 20 मेल और इंजीनियर थे वहीं इस बार सभी फीमेल और नॉन इंजीनियरिंग फील्ड से हैं।

कैट में प्राप्त स्कोर के आधार पर 199,000 उम्मीदवारों का देश के 20 आईआईएम और 100 से ज्यादा बिजनेस स्कूलों में दाखिला होता है। आईआईएम करीब 4,000 सीटों पर दाखिला लेती है। कैट 2017 का आयोजन करीब 140 शहरों में हुआ था।

कैट की परीक्षा 26 नवंबर को दो स्लॉट में आयोजित कराई गई थी। CAT के परिणामों का इंतजार उम्मीदवार काफी समय से कर रहे थे। 8 जनवरी को आईआईएम लखनऊ ने रिजल्ट जारी कर इस इंतजार को खत्म किया। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आईआईएम में दाखिला केवल CAT के स्कोर से नहीं होगा। उम्मीदवारों के 10वीं-12वीं और ग्रेजुएशन के अंकों को भी वेटेज दिया जाएगा।

ऐसे चेक करें अपना स्कोर iimcat.ac.in पर

-इसके लिए सबसे पहले iimcat.ac.in पर जाएं

-होम पेज पर आपको iimcat.ac.in का लिंक मिलेगा।

-इसमें आप रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर एंटर करने के बाद पा सकते हैं।

-रिजल्ट दिखने पर इसको डाउनलोड कर लें।