आज से दिल्ली-एनसीआर के इलाके में अब मदर डेयरी का दूध  महंगा हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई कीमत शनिवार सुबह से लागू हो गई। मदर डेयरी दिल्‍ली-एनसीआर में प्रतिदिन करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है।

अभी तक टोंड दूध 40 रुपये प्रति लीटर और फुल क्रीम दूध 50 रुपये प्रति लीटर मिलता था। दाम बढ़ने के बाद टोंड दूध 42 रुपये प्रति लीटर और फुल क्रीम दूध 52 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

कीमतों में इस इजाफे पर इस प्रमुख दूध सप्लायर कंपनी का कहना है कि दूध खरीदने की कीमतों में इजाफे के कारण उसने यह फैसला लिया है। मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि हमारी 90 प्रतिशत बिक्री आधा लीटर वाले पैक में होती है, इसलिए प्रभावी वृद्धि दो रुपये प्रति लीटर रहेगी।

मदर डेयरी ने मुंबई, चेन्नई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।