यूपी में 60 प्रतिशत मतदान

वाराणसी।

यूपी में विधानसभा चुनाव के आखिरी यानी 7वें फेज के लिए 7 जिलों की 40 सीटों के लिए 60 प्रतिशत मतदान हुआ। इस फेज से कुल 535 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं,  जिसमें करीब 22% दागी हैं। सबसे ज्यादा 61% दागी सपा से हैं। एक करोड़ 41 लाख मतदाता हैं।

छिटपुट झड़पों के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ। वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और मीरजापुर में कुछ स्थानों पर मारपीट और झड़पें हुईं। कुछ स्थानों पर दो पार्टियों के समर्थक टकराए। हालांकि सभी जगह हालात बिगड़ने से पहले सुरक्षा बलों ने काबू पा लिया। चंदौली के अलीनगर में अफरातफरी की स्थिति बनते देख पुलिस ने लाठियां भांजी।

मोदी ने ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा- “उत्तर प्रदेश में आज आखिरी फेज का मतदान है। मेरी अपील है कि आप अपना कीमती वोट अवश्य दें। पहले मतदान, फिर जलपान।”

मुरली मनोहर जोशी ने बनारस नॉर्थ में वोट डाला। और देश के सबसे बुजुर्ग शख्स ने भी मतदान किया। वाराणसी में 121 साल के शख्स शिवानंद बाबा ने अपने जीवन का पहला वोट डाला। उन्होंने बताया कि देश के सिस्टम से नाराजगी थी,  इसलिए आज तक वोट नहीं डाला। अब नरेंद्र मोदी से इंस्पायर होकर वोट डाल रहा हूं।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल कैंडिडेट्स में से 115 (करीब 22%) पर क्रिमिनल केस हैं। 95 कैंडिडेट्स (करीब 18%) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सपा के 31 में से 19 (61%) दागी हैं। कांग्रेस के 9 में से 5 (56%), बीएसपी के 40 में से 17 (43%), बीजेपी के 31 में से 13 (42%) और निर्दलीय 136 में से 18 (13%) दागी हैं।

चंदौली में अलीनगर बूथ के अंदर जाकर प्रचार कर रहीं साधना सिंह को सपा द्वारा रोकने पर बहस शुरू हुई और पुलिस ने मौके पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान काफी अफरातफरी की स्थिति बनी रही। मीरजापुर के जमुडी गांव में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर गांव के ही हनुमानजी मंदिर पर जुट कर विरोध प्रदर्शन किया।

चुनार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले इस गांव के ग्रामीणो का आरोप है कि गांव के विकास के लिए सांसद विधायक से लेकर प्रधान तक ने विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया। गांव का विकास होने के बाद ही मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *