यूक्रेन के मेडिकल कॉलेज में दो भारतीय छात्रों पर हुए हमलों में दो छात्रों की मौत हो गई है। जबकि एक छात्र घायल बताया जा रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारतीय छात्रों पर चाकू से हमला किया गया था। हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो यूक्रेन के नागरिक हैं। घटना के बाद मृतक छात्रों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
I am sorry two Indian students Pranav Shandilya Muzaffarnagar and Ankur Singh (Ghaziabad) were stabbed to death in Ukraine on 10.4.2016./1
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 11, 2016
Inderjeet Singh Chauhan (Agra) is recuperating in hospital. /2
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 11, 2016
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय दूतावास भारत के छात्रों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा यूक्रेन के समक्ष उठा रहा है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ यूक्रेन के उजगरोड मेडिकल कॉलेज में तीन भारतीय छात्रों पर स्थानीय छात्रों ने हमला किया। घायल छात्र के बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दो छात्रों की मौत पर दुख जताया है।
Our Embassy is in touch with authorities and monitoring the case. My heartfelt condolences to bereaved families. We promise them all help./4
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 11, 2016
स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन्हें यूक्रेन और स्लोवाकिया की सीमा पर से हिरासत में लिया गया. इन तीनों के बैग से भारतीय छात्रों के पासपोर्ट, उनके टैबलेट, लैपटॉप इत्यादि बरामद किए गए हैं इसके अलावा ख़ून से सना छुरी भी बरामद की गई है। तीसरे घायल छात्र को उज़गरोड सिटी अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।
पुलिस के मुताबिक़ शायद शराब पीने के बाद नशे में मारपीट के दौरान ये हत्याएं की गई हैं। पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Based on his statement, the police have apprehended Ukraine nationals while they were trying to cross the Ukraine border. /3
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 11, 2016