फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का दूसरा मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर के साथ फिल्म में फातिमा सना शेख का लुक रिवील किया है। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में फातिमा सना शेख, ‘ज़ाफिरा’ के किरदार में नजर आएंगी। 25 सेंकेड के इस मोशन पोस्टर में फातिमा सना शेख एक योद्धा के रूप में हाथ में तीर कमान लिए नज़र आ रही हैं। ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए आमिर खान ने लिखा है, “द वॉरियर ठग, इसके निशाने से बचके रहो…।“
The warrior thug! Iskey nishane se bach ke raho!!!@fattysanashaikh as #Zafira @yrf | @TOHTheFilm | @SrBachchan | #KatrinaKaifhttps://t.co/3d4yoob2FO
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 19, 2018
आपको बता दें, इससे पहले फिल्म में अमिताभ के लुक को रिवील किया गया था। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में बिग बी ‘खुदाबक्श’ के किरदार में नजर आएंगे। अमिताभ का किरदार देखने में काफी खतरनाक है। इस लुक में बिग बी पानी के एक जहाज पर खड़े नजर आ रहे हैं। रिलीज हुए मोशन पोस्टर की शुरुआत एक उड़ते हुए बाज से होती है। बिग बी खुदाबक्श के लुक में हाथों में तलवार पकडे और सफेद दाढ़ी-मूछ में नजर आ रहे हैं।
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को हॉलीवुड फिल्म “पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन” का इंडियन वर्जन भी माना जा रहा है। हालांकि फिल्म की कहानी क्या है इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है। इसे एक पीरियड ड्रामा बताया जा रहा है जो एक्शन और एडवेंचर से भरपूर है।
फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं। फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में कैटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं। ये फिल्म इसी साल 8 नवंबर को रिलीज हो रही है