‘तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त’ नए अंदाज में, सिर चढ़कर बोलेगा इसका नशा

रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर मोहरा फिल्म में फिल्माया गीत तू चीज बड़ी है मस्त मस्त ने 90 के दशक में खूब धूम मचाई है। अब इस गीत का रिमिक्स आपको मशीन फिल्म में देखने को मिलेगा। इस फिल्म का निर्देशन किया है अब्बास- मस्तान ने। फिल्म में फिल्म के डायरेक्टर मस्तान के बेटे मुश्तफा डेब्यू कर रहे हैं। मस्तान के साथ कियारा आडमाणी भी नजर आ रही हैं।

इस गीत का टीजर लॉन्च किया गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गीत लोगों के एक बार फिर सिर चढकर बोलनेे वाला है।

https://www.youtube.com/watch?v=nV1Lge2IgpE

नए वर्जन में कियरा आडवाणी ने रवीना की जगह ली है, जबकि अक्षय की भूमिका में हैं मुस्तफा। इस गाने के ओरीजिनल गीत ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ में अपने बेहतरीन डांस से धूम मचाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस सॉन्ग के नए वर्जन में अभिनेत्री कियारा आडवाणी के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *