तमिल एक्टर विजय एंटोनी की फिल्म शैतान का ट्रेलर लोगों को खासा पसंद आ रहा है। डायरेक्टर प्रदीप कृष्णमूर्ति की यह फिल्म एक साइकोलोजिकल फिल्म है। जिसमें विजय दो अलग-अलग लुक में नजर रहे हैं। इस फिल्म में अरुंधति नायर विजय के अपोजिट हैं। टीजर के बाद अब ट्रेलर को भी लोग काफी सराह रहे हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी..