चार जून को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान की एक मशहूर पत्रकार ने मजाकिया अंदाज में एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि हमें एक साल के लिए विराट कोहली दे दो बदले में पूरी पाकिस्तानी टीम ले लो।
इस ट्वीट से पहले ही पाकिस्तानी फैंस सदमें में थे। पाकिस्तान का खूब मखौल उड़ाया गया था। दरअसल,, इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों के बड़े अंतर मात दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी खूब चला था।
Indian can take all our team and give us #Kohli for a year. #PakvInd
— Nazrana Yousufzai (@Nazranausufzai) June 4, 2017
इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाते तस्वीरों और वीडियों की बाढ़ सी आ गई थी। लेकिन जैसे ही नजराना गफ्फार नाम की इस पत्रकार ने ये ट्वीट किया तो इस पर लोगों के जमकर प्रतिक्रिया आने लगी। गफ्फार ट्विटर पर ट्रोल होना भी शुरु हो गईं।