विंबलडन अपने रोमांचक दौर में है। एक ओर भारतीय टेनिस प्रेमियों के लिए बुधवार का दिन अच्छा रहा तो वहीं एक दुखद पल भी था। रोहन बोपन्ना ने अपने कैनेडियन पार्टनर गैब्रिएला दाब्रोवस्की के साथ मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि सानिया मिर्जा तीसरे राउंड में बाहर हो गईं हैं।
बोपन्ना और उनके कैनेडियन पार्टनर ने 63 मिनट के खेल में क्रोएशियाई जोड़ी निकोला मेक्टिक और अना कोन्जुह को 7-6, 6-2 से हराया।
अब क्वार्टर फाइनल में भारत-कनाडा की 10वीं वरीय जोड़ी का मुकाबला ब्रिटेन के हीथर वॉटसन और फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन की जोड़ी के साथ होगा।
वहीं दूसरी तरफ एक घंटे और 26 मिनट तक चले मुकाबले में वॉटसन और कोंटिनेन की जोड़ी ने सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई पार्टनर इवान डोडिग को 7-6, 6-4 से हराया।