शाहिद कपूर के पिता बनने के बाद ओपिनियन पोस्ट ने उनकी बेटी के नाम के नाम का खुलासा किया था। ओपिनियन पोस्ट ने बताया था कि शाहिद अपनी बेटी का नाम मीशा रख सकते हैं। जो कि मीरा और शाहिद के नाम के शुरूआती अक्षरों से बना है। हालांकि तब तक शाहिद ने अपनी बेटी के नाम को लेकर कोई घोषणा नहीं की थी।
दरअसल,, आज कल इस तरह के नामों का चलन है रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने भी अपनी बेटी का नाम आदिरा रखा था जो आदित्य और रानी के नाम के शुरूआती अक्षर थे।
अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने 26 अगस्त को बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद शाहिद अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त मीरा और बेटी के साथ बिता रहे हैं।
शाहिद ने सोमवार को ट्विटर पर बेटी के नाम की घोषणा करते हुए लिखा, ‘मीशा कपूर डैडी को कहीं जाने ही नहीं देती।’
Misha Kapoor makes it impossible for daddy to go anywhere.#obsesseddaddylife
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 19, 2016
http://www.opinionpost.in/find-out-what-will-be-the-name-of-the-daughter-of-shahid/