निशा शर्मा।
फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ आज रिलीज हो गई। फिल्म में मुख्य कलाकार वरुण धवन और आलिया भट्ट हैं। फिल्म के लेखक और निर्देशक शशांक खेतान ने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ बनाने के कुछ समय बाद दुल्हनिया सीरीज की दूसरी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ लिखी और निर्देशित की। फिल्म एक प्रेम कहानी के साथ साथ लड़के-लड़की के बीच के अंतर और दहेज लेने-देने के मुद्दे की ओर ध्यान भी आकर्षित करती है। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फिल्म समीक्षक और दर्शक क्या कह रहे हैं आईये आपको बताते हैं-
फिल्म आलोचक तरण आदर्श ने ट्वीट किया है कि बदरीनाथ की दुल्हनिया की शुरुआत अच्छी रही हालांकि पहले दिन के बारे में शाम को अच्छे से बताया जा सकेगा फिल्हाल फिल्म से अच्छे बिजनैस की उम्मीद की जा सकती है।
#BadrinathKiDulhania starts very well. If it maintains the same pace – or gets better in evening – expect a SOLID Day 1.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2017
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा का कहना है कि फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई है। मल्टीप्लैक्स और सिंगल सिनेमा हॉल में कलैक्शन की अच्छी उम्मीद की जा रही है फिल्म के लिए अच्छा दिन होगा।
#BadrinathKiDulhania opening good; collections picking up in multiplexes & single-screen cinemas. Bound to record a lovely total today!
— Komal Nahta (@KomalNahta) March 10, 2017
आलिया भट्ट की ओर से फिल्म को लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन उनके पिता महेश भट्ट ने ट्वीट किया है कि बद्रीनाथ की दुल्हनिया रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म नहीं है बल्कि सरल फिल्म है जो बताती है कि हम लोग किस तरह अंधे होकर लिंग भेद से जुड़े हैं।
Badrinath Ki Dulhania is not merely a romantic comedy. This unpretentious film inspires us to see how blind we are to gender blindness.
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 10, 2017
कुश सवानी के नाम से ट्वीट में लिखा गया है कि भारत में ऐसी फिल्में और बननी चाहिए जो मनोरंजन के साथ साथ एक मजबूत संदेश दे। बद्रीनाथ की दुल्हनिया एक अच्छी फिल्म है।
India needs more films like this,entertaining yet convey a strong message! #BadrinathKiDulhania @Varun_dvn @aliaa08 absolutely nailed it👊
— Kush Savani (@Kush_Savani) March 10, 2017
रोहित महादेशवर ट्वीट करते हैं शशांक खेतान ने फिल्म को बहुत बढ़िया ढ़ंग से निर्देशित किया है। बहुत लंबे समय बाद मैंने अपने परिवार के साथ कोई फिल्म देखी और उसे पसंद किया।
Phenomenal direction by Shashank Khaitan in #BadrinathKiDulhania after a long time I can watch this film with my family and enjoy together *
— RoHiT MahadeshwaR (@rohit58083184) March 10, 2017
बता दें कि फिल्म रिलीज़ होने से एक दिन पहले वरुण धवन ने ट्वीट किया था कि बद्रीनाथ की दुल्हनिया मेरी जिन्दगी की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। कल यह फिल्म आपके पास होगी। मैंने इस फिल्म में बहुत मेहनत की है जैसा कि सब अभिनेता करते हैं।
#BadrinathKiDulhania has been a very special film in my life. Tomorrow Badri is yours. Like all actors I have also worked extremely hard.
— VarunDhawan (@Varun_dvn) March 9, 2017