दोपहर के बाद निकलेगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा

भारत रत्न और तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे 93 साल के अटल बिहारी वाजपेयी का आज शाम चार बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वाजपेयी का गुरुवार की शाम 5.05 बजे निधन हो गया। उनके निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई। दिल्ली समेत मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब के सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया।

वाजपेयी का पार्थिव शरीर कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर रातभर रखा गया। 11 बजे उनका पार्थिव देह भाजपा मुख्यालय ले जाया गया है।

कहा जा रहा है कि दोपहर एक बजे अंतिम यात्रा होने की बात की जा रही थी हालांकि कहा जा रहा है कि अंतिम यात्रा निकालने में देरी हो सकती है। यह यात्रा राजघाट तक जाएगी जहां महात्मा गांधी के स्मृति स्थल के समीप उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

3 thoughts on “दोपहर के बाद निकलेगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा

  1. wonderful publish, very informative. I ponder why the opposite specialists of this sector do not realize this. You should proceed your writing. I am confident, you have a huge readers’ base already!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *