लिंग जांच को लेकर इंटरनेट पर भी पाबंदी लग गई है। अब गूगल, याहू समेत माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजिन्स भी बेटी बचाओ अभियान में शामिल होते नजर आ रहे हैं। इन सर्च इंजन पर लिंग जांच से जुड़े विज्ञापन या जानकारियां नहीं दिखाई जाएंगी। बतायाजा रहा है कि इन तीनों कंपनियों ने गर्भ में लिंग प्रशिक्षण से जुडी सारी जानकारियों के ब्लॉक करने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया गया है।

कंपनियों का कहना है कि उन्होंने लिंग परिक्षण से जुड़े कुल 22 कीवर्ड की पहचान कर ली है। जिन्हें ब्लॉक सिस्टम से जोड़ा जायेगा। जिसके बाद वेबसाइट पर ये शब्द टाइप करने पर किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त नहीं होगी।

बता दें कि डॉ. साबू जॉर्ज ने  द्वारा कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कंपनियों पर आरोप लगाया था की ऑनलाइन सर्च इंजन कंपनियां इस तरह के विज्ञापन के जरिये देश के कानून का उल्लंघन कर रही हैं। उनके द्वारा ही यह 22 कीवर्ड सुझाए गए थे। जिन्हें कंपनियों द्वारा ब्लॉक सिस्टम से जोड़ा गया है।