पटना/नई दिल्‍ली। मधुबनी के बेनीपट्टी में बस तालाब में 30 फुट नीचे जा गिरी और बड़ा हादसा हो गया। बस सुंदरपुर गांव के पास मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही थी कि एक बस तालाब में गिर गई। कम-से-कम 30 यात्रियों की मौत हो गई। डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस में 50 यात्री सवार थे,  जिनमें से कुछ ही के बचने की संभावना है। हादसा दिन में 11:45 बजे के आसपास उस समय हुआ,  जब एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से लगभग 30 फुट नीचे तालाब में जा गिरी।

सागर ट्रेवेल्स की 32 सीटेड बस मधुबनी के बस अड्डे से सुबह 9:45 बजे सीतामढ़ी के लिए निकली थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस के साथ साइकिल चालक भी तालाब में चला गया, लेकिन उसका क्या हुआ, इस बारे में लोग कुछ नहीं बता पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सूचना स्थानीय प्रशासन को दी,  लेकिन लगभग एक घंटे के बाद बेनीपट्टी की डीएसपी निर्मला कुमारी मौके पर पहुंचीं। गुस्साए लोगों ने डीएसपी को मौके से जाने को कह दिया। हजारों लोग मौके पर जुट गए थे और स्थानीय लोग तालाब से बस निकालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन, उसमें सफल नहीं हो पा रहे थे।

दिन में लगभग तीन बजे मधुबनी में डीडीसी हाकिम प्रसाद और सदर एसडीओ शाहिद परवेज मौके पर पहुंचे, लेकिन गुस्साये लोगों ने पथराव करके उन्हें मौके से वापस जाने को मजबूर कर दिया। इसके लगभग आधे घंटे के बाद मौके पर डीएम व एसपी  भी पहुंचे। उन्हें भी लोगों ने भागने पर मजबूर कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम को भी लोगों ने भगा दिया था। उस गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी, जिससे टीम आयी थी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस पर भी लोगों का गुस्सा उतरा और उसके शीशे तोड़ दिए। इस बीच मौके पर मधुबनी व बेनीपट्टी के आसपास के थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस की ओर से दो राउंड हवाई फायरिंग की गई,  लेकिन लोग शांत नहीं हुए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने क्रेन को मौके पर आने दिया तो बस को तालाब से बाहर निकालने का काम शुरू हुआ।

प्रधानमंत्री,राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जताया दुख, चार-चार लाख मुआवजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  राज्यपाल रामनाथ कोविंद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘बिहार के मधुबनी जिले में बस दुर्घटना से काफी दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मधुबनी में बस हादसे के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है।