मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खबर है कि मुंबई में वर्सोवा पुलिस ने पर्यावरण अधिनियम का कथित उल्लंघन करने के मामले में  कपिल शर्मा के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस ने बताया कि कपिल ने वर्सोवा में अपने बंगले के पीछे कथित तौर पर कचरा फेंका। साथ ही इसके नजदीक अवैध निर्माण भी कराया। हालांकि अभी जांच की जा रही है कि क्या कपिल ने यहां कचरा फेंककर पर्यावरण अधिनियम का उल्लंघन किया है।

जांच के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता के मीडिया में दिए बयान के मुताबिक पुलिस ने कपिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत करने वाले ने पुलिस को मैंग्रोव सेल रिपोर्ट भी सौंपी है। कपिल ने पिछले साल सात नवंबर को एक व्यवसायी से अंधेरी (वेस्ट) में फोर बंगलोज इलाके में बंगला नंबर 71 खरीदा था।

कपिल शर्मा ने बीते दिनों बीएमसी के अफसर की ओर से घूस मांगने की शिकायत ट्विटर पर की थी। उन्होने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को मेंशन करते हुए कहा था कि क्या यही हैं आपके अच्छे दिन। इसके बाद मुंबई में कई राजनीतिक दलों ने उनसे जवाब मांगा था। कपिल के खिलाफ जांच के कार्रवाई और जांच के बाद यह एफआईआर उस ट्वीट का ही असर माना जा रहा है।