नई दिल्‍ली। क्‍या टाटा कंपनी से आतंकियों को फंडिंग हुई है, इस नजरिये से ईडी ने जांच शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने टाटा समूह से हटाए गए अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के आरोप के आधार पर एयर एशिया एयरलाइंस के खिलाफ 22 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है।

ईडी ने विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत इस मामले की जांच के लिए एयरलाइंस के अधिकारियों समेत कई अन्य को नोटिस जारी कर संबंधित कागजात जमा करने और अगले सप्ताह पक्ष रखने का नोटिस भेजा है।

इन 22 करोड़ रुपये में सिंगापुर की एक कंपनी को 12 करोड़ रुपये का विशिष्ट भुगतान करने की भी जांच की जाएगी। ईडी ने कहा कि वह पहले मिस्त्री के द्वारा दावा किए गए आंतरिक जांच के निष्कर्षों और कागजात देखेगी।

मिस्त्री ने एयर एशिया के साथ टाटा समूह के संयुक्त उपक्रम पर नैतिक चिंता जताते हुए अक्टूबर में दावा किया था कि एक आंतरिक जांच में 22 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन की बात निकल कर सामने आई थी।

मिस्त्री ने आरोप लगाया था कि टाटा समूह ने अंतरिम अध्यक्ष रतन टाटा की उड्डयन क्षेत्र में निजी दिलचस्पी के कारण शुरुआती प्रतिबद्धता से कई गुणा अधिक पूंजी लगाने की स्वीकृति दी थी।