मोदी नहीं बने टाइम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ द ईयर‘

टाइम पत्रिका ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर‘ मोदी को नहीं चुना है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के बड़े दावेदार माने जा रहे थे। भारतीय मीडिया तो इस बात का जश्न मना रहा था कि मोदी ही ‘पर्सन ऑफ द ईयर‘  हैं,  इसकी वजह थी कि ऑनलाइन रीडर्स पोल में मोदी जनता के पसंदीदा रहे थे। उनको टाइम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ द ईयर‘ के वार्षिक सम्मान के लिए ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ नामांकित किया गया था।

प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘पर्सन ऑफ द ईयर‘ चुना है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कांटे के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को हराकर दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बने हैं। इस बार के दावेदारों में मोदी और ट्रंप के अलावा व्लादिमीर पुतिन, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन, यूके इंडिपेंडेंट पार्टी के नेता निगेल फैरेज, अमेरिकी जिमनास्ट और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सिमोन बिल्स, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और गायिका बेयोंस आदि शामिल थे।

बता दें कि यह अंतरराष्ट्रीय पत्रिका वार्षिक स्तर पर खबरों को प्रभावित करने वाले किसी व्यक्ति को पर्सन ऑफ द ईयर चुनती है। इस लिहाज से टाइम के संपादकों ने इस सम्मान के आखिरी दावेदारों के तौर पर 11 लोगों को चुना था। पीएम मोदी के मामले में टाइम ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को ऐसी स्थिति में ले गये हैं जो उभरते बाजार के तौर पर दुनिया की सबसे पॉजिटिव स्टोरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *