दिल्ली सरकारी 4 अस्पतालों में इस साल अभी तक स्वाइन फ्लू से 47 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 22 लोग दिल्ली के थे। वहीं गुजरात में जनवरी से लेकर अबतक 288 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में बीते 24 घंटों में 8 और लोग इस बीमारी के शिकार हो गए हैं।

एकअंग्रेजी साइट के मुताबिक दिल्ली में स्वाइन फ्लू से हुई मौतों के ये आंकड़ें राजधानी में केंद्र सरकार के चारों अस्पतालों समेत सभी अस्पतालों से इकट्ठे किये गये है। ये दिल्ली सरकार के आंकड़ों से इत्तेफाक नहीं रखते जिनके मुताबिक एच1एन1 वायरस से शहर में अभी तक पांच लोगों की मौत हुई है जिनमें से दो दिल्ली के हैं।

राम मनोहर लोहिया (RML), AIIMS, सफदरजंग अस्पतालों से इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के करीब 95, 45 और 27 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 45 लोगों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि एक जुलाई से 16 अगस्त तक केंद्र सरकार के लेडी हार्डिंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू के 30 मामलों की पुष्टि हुई है और 2 मरीजों की मृत्यु हो गयी।