विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एम्स(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में हैं। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी  किडनी खराब हो गई है।

उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट किया, “मैं एम्स में हूं, मेरी किडनी ख़राब हो गई है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मेरे टेस्ट किए जा रहे हैं। भगवान कृष्ण मुझे आशीर्वाद दें”

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुषमा स्वराज के सेहतमंद होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, “मेरी दुआएं और शुभकामनाएं आपके साथ हैं सुषमा जी। आप जल्द ठीक हो जाएं।”

सुषमा स्वराज को कुछ दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया था और प्रोफ़ेसर बलराम एरन उनका इलाज कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सुषमा स्वराज पिछले कई दिनों से सेहत संबंधी सम्याओं से जूझ रही हैं। उन्हें 7 नवंबर को एम्स में एडमिट किया गया था और उसके बाद से डॉक्टरों की एक टीम उनको मॉनिटर कर रही है। कार्डियो थोरैकिक सेंटर के चीफ बलराम एरॉन की निगरानी में सुषमा को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है। एम्स के सूत्रों का कहना है उनकी हालत स्थिर है। डायबिटीज की वजह से उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल सुषमा डायलिसिस पर हैं।

स्वराज को पिछले 20 साल से डायबिटीज है। स्वराज को अप्रैल में भी एम्स में एडमिट कराया गया था। तब उन्हें न्यूमोनिया और दूसरी दिक्कतें थीं।