कैंसर की जंग लड़ रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के लिए इमोशनल मैसेज लिखा है। अपने बेटे रणवीर के 13वें जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर करते हुए सोनाली ने ये मैसेज लिखा है और पहली बार अपने बेटे के जन्मदिन पर उससे दूर होने का दर्द बयां किया है।
मेरे सूरज, मेरे चांद, मेरे तारे, मेरे आकाश, मैं थोड़ी सी मेलोड्रामेटिक हूं, लेकिन आपके जन्मदिन पर मैं आपको ये नहीं बता सकती है मुझे आप पर कितना गर्व है। आप अब एक टीनेजर हो, ये आपका पहला बर्थडे है जब मैं आपके साथ नहीं हूं, मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं। जन्मदिन मुबारक हो बेटा
https://www.instagram.com/p/BmUz5ALFUAs/?taken-by=iamsonalibendre