सोशल- मोदी जी किसी को बताना मत, मैंने भी भाजपा को वोट दिया था

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में मुलायम सिंह यादव और नरेंद्र मोदी एक-दूसरे से कानाफूसी करते दिखे। जिसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर कई तरह की रोचक बातें लिखी गई आईये आपको बताते हैं कि क्या कहा जा रहा है सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर-

सीमा जौहरी लिखती हैं कि – मुलायम ने मोदी के कान में कहा क्या में खिले हुए कमल से जुड़ सकता हूं यानी कि भाजपा में आ सकता हूं।

https://twitter.com/seemajohri6/status/843730815225757696

हैरी पाटर नाम के ट्वीट हैंडल से लिखा गया है कि  योगी के समारोह में मुलायाम मोदी के कान में सपा की पंचर साईकिल के लिए ट्यूबलैस टायर पर सब्सिडी मांग रहे होंगे-

एमके नाम से लिखा गया है कि मुलायम मोदी के कान में कह रहे हैं भाई माफ़ कर दो-

मिहिर झा लिखते हैं कि  मुलायम ने मोदी के कान में कहा कि कृपया मेरे बाद मेरे बेटे का ध्यान रखना. यह खराब संगत में चला गया है-

अमितेष कुमार मोदी और मुलायम की वायरल फोटो के साथ लिखते हैं कि मुलायम ने मोदी के कान में क्या कहा इसके बारे में कहा जाना कठिन है लेकिन मैंने सिर्फ अनुमान लगाया है- मोदी जी किसी को बताना मत मैंने भी भाजपा को वोट दिया था-

https://twitter.com/AmiteshK01/status/843533175221440512

संगीता शर्मा लिखती हैं कि मुलायम ने मोदी से कान में कहा कि जो हुआ भूल जाईये लड़कों से गलती हो जाती है-

https://twitter.com/Musica_speaks/status/843450901721358337

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *