Accidental Prime Minister का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके बाद #AccidentalPrimeMinister ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया इस हैश टैग के साथ क्या कह रहा है आईये आपको बताते हैं-

डॉ. चन्दर देव नेगी लिखते हैं कि #TheAccidentalPrimeMinister लोकतंत्र क्या है! सोनिया गांधी की प्रॉक्सी सरकार 10 साल तक मनमोहन के साथ मुखौटा / रबर स्टांप के तौर पर काम करती रही-

यशस्वी लिखते हैं कि जब #TheAccidentalPrimeMinister टेलिकॉस्ट होगी, तब रिमोट कंट्रोल का काम दोहरा हो जाएगा, एक रिमोट हमारे हाथ में होगा तो दूसरा फिल्म में-

https://twitter.com/yk_deepak/status/872389313916538880

प्रेमजीत हवाईबम के नाम से लिखा गया है कि #TheAccidentalPrimeMinister में अनुपम खेर की अदाकारी कितनी अच्छी है लेकिन उन्हे फिर भी बेस्ट सपोर्टिंग अवार्ड मिलेगा क्योंकि फिल्म में सोनिया गांधी का रोल मुख्य होगा-

@lazihermit के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है कि फिल्म #TheAccidentalPrimeMinister फिल्म पुष्पक की तरह मूक फिल्म होगी… क्या यह सच है ?

तो दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का माखौल उड़ाने वालों के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर एक खेमा है। जो फिल्म को एक साजिश के तौर पर देख रहा है। क्याा कहता है यह धड़ा जानिये-

यह #TheAccidentalPrimeMinister ने 1991 में हमारे देश को डूबने से बचाया। इतिहास मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों को बदनाम नहीं कर सकता-

प्रिया कुमारी लिखती हैं कि #TheAccidentalPrimeMinister एक नया हथियार है मोदी के चम्मचों का मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी को बदनाम करने का-

https://twitter.com/319Priya/status/872390666390831106