शोपियां में छुट्टियों में घर आए टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 23 साल के इरफान अहमद डार शुक्रवार से लापता थे। शनिवार को उनकी बॉडी कीगम के वोथमुला नाड इलाके के स्थानीय लोगों को मिली, जिन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

शोपियां के एसएसपी अमबरकर श्रीराम ने बॉडी की पहचान इरफान अहमद डार के रूप में की और घटना की पुष्टि भी की है। मामले की जांच जारी है। इस बीच एसएसपी श्रीराम ने संभावना जताई कि शायद डार की हत्या किडनैप करने के बाद की गई है।

कश्मीर में इससे पहले भी छुट्टियां मनाने घर पहुंचे लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या भी शोपियां जिले में ही की गई थी।

इस साल मई में कुलगाम के रहने वाले फयाज एक शादी समारोह में हिस्सा लेने शोपियां जिले में एक गांव गए थे। यहीं से आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया था। 22 साल के उमर कश्मीर के अखनूर में राजपूताना राइफल्स में तैनात थे।

जवाहर नवोदय विद्यालय अनंतनाग और उसके बाद जेएनयू दिल्ली से पढ़े उमर फयाज कुलगाम से नेशनल डिफेंस एकेडमी में जाने वाले पहले लड़के थे।