20 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा मिलने के बाद जमानत पर रिहा हुए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम अब अपराधियों की लिस्ट में शामिल हो गया है। दरअसल, Wild Life क्राइम कंट्रोल बोर्ड ब्यूरो ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सलमान का नाम 39वें नंबर पर अपराधी के रूप में दर्ज कर दिया है।

बता दें, इस लिस्ट में उन लोगों के नाम हैं, जो टाइगर समेत दूसरे संरक्षित जानवरों के शिकार, उनकी तस्करी जैसे मामलों से जुड़े हैं या उसमें लिप्त पाए गए हैं। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो पर्यावरण और वन मंत्रालय के अधीन आती है। वैसे तो ब्यूरो 2008में बना था, लेकिन गठन के 2 साल पहले यानी साल 2006 में ही इसके प्रावधान लागू हो गए थे।

हालांकि, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की वेबसाइट काफी धीमी है। इसमें समय पर अपडेशन नहीं होता। वेबसाइट के धीमे होने से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्यूरो के गठन के 10 साल बाद भी इसमें अपराधियों की लिस्ट में सिर्फ 39 नाम दर्ज हैं। जिसमें 39वां नाम सलमान खान का है।