आईफोन, सैंमसंग के धमाके से डर गया ‘10.ओआर-ई’

अजय विद्युत

ऐसा बहुत कम ही देखने में आता है कि किसी बहुप्रचारित मोबाइल फोन की लांचिंग सेल को ही टाल दिया जाए। और जब ऐसा होता है तो उसके पीछे कोई बहुत बड़ा कारण होता है। वे तमाम उपभोक्ता जो 14 सितम्बर को ‘ये नया फोन’ लेने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे थे, तेरह सितम्बर की शाम निराश हो गए। अचानक अमेजन की साइट पर लिखा नजर आया कि  ‘10.ओआर-ई’ की 14 सितम्बर को की जाने वाली बिक्री स्थगित कर दी गई है। ये फोन बिक्री के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा।’

बिक्री क्यों टाल दी गई इस बारे में कंपनी की तरफ से कुछ नहीं बताया गया जिससे तरह तरह की चर्चाओं और अफवाहों का सिलसिला चल निकला। दरअसल कई दिनों से अमेजन की साइट पर नए स्मार्टफोन ‘10.ओआर-ई’ की बिक्री 14 सितम्बर को शुरू होने का जोरशोर से प्रचार चल रहा था। कौन कंपनी इस फोन को उतार रही है उसका कोई अता पता नहीं था। लेकिन इसे अपनी कीमत में बेहतरीन फोन बताकर पेश किया जा रहा था। मोबाइल फोन के समीक्षक/विशेषज्ञ राजीव मखनी की टिप्पणी भी प्रचार में शामिल थी- ‘10.ओआर-ई’ को लेकर इतना हल्ला क्यों है। इसका एक कारण तो इसका साढ़े पांच इंच का फुल एचडी स्क्रीन है जो इस कीमत में मिल पाना दुर्लभ है। और ये बहुत फास्ट है… कहीं नहीं अटकता।’

सबसे बड़ी बात कि तेरह सितम्बर तक ऐसी क्या उथल पुथल हो गई जो ‘10.ओआर-ई’ की बिक्री टालने जैसा बड़ा कदम अमेजन को उठाना पड़ा। भारत का मोबाइल बाजार दुनियाभर की हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है क्योंकि यहां बिक्री का वाल्यूम काफी होता है। और फिर जब आईफोन जैसी कंपनी अपने नए फोन आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स तथा सैंमसंग नया प्राइम मॉडल गैलेक्सी नोट 8 लांच करती हैं तो छोटी मोबाइल कंपनियों को नए हैंडसेट उतारने के लिए वह उचित समय नहीं लगता। आईफोन के नए मॉडलों को लेकर उन लोगों में भी उत्सुकता रहती है जो जेब तंग होने के कारण उन्हें खरीद नहीं पाते। लेकिन ऐसे समय में दूसरे सामान्य फोनों की ओर उनका रुझान कम हो जाता है।

इसके साथ साथ घरेलू बाजार में लेनेवो, वीवो, इनफोकस और माइक्रोमैक्स भी अभी ही अपने नए मॉडल बाजार में उतारने की घोषणा कर चुके हैं और कुछ के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे समय में अमेजन को एक अनाम कंपनी का फोन उतारना महंगा सौदा लगा जिसकी खूबियों की तो चर्चा थी लेकिन उसे कौन लेकर आ रहा है इसका कोई अता पता नहीं था।

10.ओआर-ई के बारे में यही पता चला है कि इसे हुआकिन टेक्नोलॉजी ने बनाया है। चूंकि भारत में उनका कोई प्रतिनिधि नहीं है इसलिए अमेजन इंडिया ही उसका इंपोर्ट, सेल्स और सर्विस सबकुछ देख रहा है। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि ये अमेजन का अपना खुद का ब्रांड है। लेकिन इस बारे में अमेजन की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है।

एक नजर 10.ओआर-ई की बताई गई खूबियों पर डाल लें। साढ़े पांच इंच फुल एचडी स्क्रीन, चार हजार एमएएच बैटरी, 13 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा और स्नैपड्रैगन 430 आॅक्टाकोर प्रोसेसर। इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट मैमोरी वैरिएंट की कीमत 7999 रुपये है। जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट मैमोरी वैरिएंट 8999 का है। ये फोन आगे कब बिक्री के लिए आएगा इस पर अमेजन ने साफ साफ कहने से बचते हुए साइट पर यही दिखा रही है- ‘…विल बि अवेलेबल फॉर पर्चेज सून।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *