रिलायंस जियो के बंपर प्लान के ऐलान के बाद सकते में आयी देश की अन्य टेलीकॉम कंपनिया नही चाहती है, कि उसके यूज़र्स कंपनी को छोड़ कर कही और जाये। इसके चलते अब दूसरी कंपनियों ने भी कमर कस ली है। दूसरी कंपनियों को अपने यूजर्स को अपने पास बनाए रखने के लिए अपने प्लान्स में कटौती करनी होगी साथ ही अपने यूज़र्स के लिए बेहतर प्लान्स देने होंगे जिससे वे कंपनी के साथ बने रहे। देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां वोडाफोन और एयरटेल अपनी दरों में कटौती करने का मन बना रही है, वही उन्होंने रिलायंस कि इस जियो स्किम पर भी ऊँगली उठायी है।
दोनों ही कंपनियों ने अपने वेंडरों से मीटिंग की है। एयरटेल और वोडाफोन ने अपने इस प्रजेंटेशन में रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के उस दावे पर सवाल उठाए हैं जिसमें दावा किया गया है कि जियो अपने कस्टमर्स को 50 रुपये में 1 जीबी डेटा देगा।
आपको बता दे कि रिलायंस जियो के आने से पहले ही हाल ही में एयरटेल ने अपने डेटा पैक में 80 फीसदी तक कटौती की थी। वहीं वोडाफोन ने अपने टैरिफ प्लान की दरों को रिवाइज किया था। जिसके बाद भी रिलायंस जियो के आने से कही न कही कंपनी को नुकसान होता दिख रहा है। जिसकी वजह से यह नए प्लान जल्दी ही लागू कर सकती है।