सड़क हादसे के बाद हाजीपुर में दो समुदाय भिड़े, थाना प्रभारी समेत दो लोगों की मौत

वैशाली। हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र में कल सड़क दुर्घटना के एक मामलें ने बुधवार को दो साम्प्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया । दो समुदाय के लोगों के बीच हुए हंगामे के बाद से अनेक जगहों पर आगजनी की घटना, पथराव और गोलीबारी की सूचना मिल रही है । बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बल ने कई राउंड फायरिंग भी की है । इस दौरान वैशाली के ओपी बेलसर के थाना अध्यक्ष अजीत कुमार समेत दो लोगों के मारे जाने की हैं। जबकि चार अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना हैं। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक कर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाई के मित्र के निधन के पर उनका रांची जाने का कार्यक्रम था जिसे उन्होंने रद्द कर दिया है. राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की है।

हाजीपुर में दो समुदाय के बीच हिंसा में घायल थाना इंचार्ज अजीत कुमार जिनकी बाद में मौत हो गई
हाजीपुर में दो समुदाय के बीच हिंसा में घायल थाना इंचार्ज अजीत कुमार जिनकी बाद में मौत हो गई

दरअसल, मंगलवार को दुर्घटना में 65 साल के राजेंद्र चौधरी एवं उनकी 6 माह की पोती की मौत गयी थी। मैजिक का ड्राइवर पास के ही मस्जिद चौक का निवासी था। ड्राइवर के बारे में सूचना मिलने के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कल किसी भी तरह से मामले का शांत कराया। लेकिन आज सुबह नौ बजे के बाद इस मामले को लेकर इलाके में एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गयी। घटनास्थल पर डीएसपी की मौजूदगी में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद से भीड़ और बेकाबू हो गयी।
जानकारी के मुताबिक फायरिंग के दौरान करीब छह लोगों को गोली लगी। जिनमें 16 वर्ष के राकेश कुमार एवं 8 वर्ष के विकास कुमार की मौत मौके पर ही गयी। जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है। उधर, गुस्साई भीड़ ने आरोपी ड्राइवर के घर में आग लगा दी। अगजनी की इस घटना में तीन गैस सिलेंडर के भी फटने की सूचना है। जबकि आसपास खड़ी गाडय़िों में भी आग लगने की खबर हैं। हंगामे के दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हो गये हैं। खबर लिखे जाने तक इलाके में स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। पुलिस लोगों को काबू में करने की कोशिश में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *