ओपिनियन पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम में बाढ़ के हालातों का जायजा लिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की एक दिवसीय यात्रा पर आज गुवाहाटी पहुंचे। उन्होंने यहां राज्य में बाढ की स्थिति और बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की ।
प्रधानमंत्री के गुवाहाटी हवाई अड्डा पहुंचने पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इससे पहले सोमवार को ही पीएम ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान कर दिया था। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया था कि मोदी ने राज्य में बाढ़ के कारण गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए भी 50,000-50,000 रूपये की सहायता की घोषणा की है।
पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया था कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में होंगे, जहां वह बाढ़ के कारण बने हालात और राहत कार्य का जायजा लेंगे।’’ पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वहां मोदी बाढ़ के हालात के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठकें लेंगे। इसमें पूर्वोत्तर के राज्यों खासकर असम, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड तथा मणिपुर में राहत कार्यों का आकलन करेंगे। इसमें कहा गया कि बैठकों में इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूद रहने की उम्मीद है।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजस्थान में बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये के मुआवजे और गंभीर रूप से घायलों के लिए पचास-पचास हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी।
बता दें कि असम में ज्यादातर नदियों के खतरे के निशान से नीचे बहने की वजह से बाढ़ की स्थति में सुधार हुआ है लेकिन होजाई में एक व्यक्ति के डूबने से राज्य में बाढ़ में मरने वालो की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। झारखंड के कई हिस्सों में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है। यहां दामोदर, कोनार और सिवनी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।