अजय विद्युत

लगातार तीन साल 2014, 2015  और  2016 में  छब्बीस जनवरी पर सिनेमाहालों में  राष्ट्रभक्ति  या देशप्रेम वाली फिल्मों का पदार्पण हुआ। जय हो, बेबी और एयरलिफ्ट। साल 2017 में दशकों बाद छब्बीस जनवरी को हर सिनेमाहाल  में  फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गूंजेगा और उसके सम्मान में खड़ा होना सबके लिए अनिवार्य है। और यही वह साल है जब बॉलीवुड की जो बड़ी फिल्में बड़े परदे पर आ रही हैं उनकी पृष्ठभूमि  में अपराध या बदला है।

17-01-18-raees-sunny

पच्चीस जनवरी को रिलीज़ हो रही रईस अपराध पर आधारित फ़िल्म है। इसमें शाहरुख खान, फरहान अख्तर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म कुख्यात गैंगस्टर अब्दुल लतीफ़ की ज़िन्दगी पर आधारित बताई जा रही है। पिछले साल मार्च में अब्दुल लतीफ़ के पुत्र मुश्ताक ने निर्माताओं को एक कानूनी नोटिस भी भेजा था कि उसके पिता के जीवन पर फिल्म कैसे और क्यों बनायीं जा रही है। फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है सन्नी लियोन एक विशेष गाने में शाहरुख खान के साथ दिखेंगी।

17-01-18-kaabil-hrithik-roshanइसी दिन रिलीज़ हो रही दूसरी फिल्म काबिल एक ड्रामा थ्रिलर है। हृतिक रोशन और यामी गौतम लीड रोले में हैं। दोनों प्रेम करते हैं। फिर शादी। बाद में यामी की मौत हो जाती है और हृतिक उसकी मौत का बदला लेने निकल पड़ते हैं। इस रिवेंज ड्रामा के निर्देशक संजय गुप्ता और निर्माता राकेश रोशन हैं।

इससे पहले लगातार तीन सालों तक देशप्रेम पगी फिल्मों ने हैट्रिक लगायी थी। पिछले साल 22 जनवरी को एयरलिफ्ट सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी जिसमें अक्षय कुमार और निमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में थे। राजा कृष्णा मेनन द्वारा निर्देशित यह फिल्म इराक कुवैत लड़ाई से जुडी एक सच्ची घटना पर आधारित थी। एक भारतीय तमाम लोगों को वहां से निकालने के लिए आगे आता है।17-01-18-Baby17-01-18-Airlift

2016 की ही तरह 2015  की छब्बीस जनवरी को भी सिनेमा परदे पर अक्षय कुमार ही छाये थे। नीरज पांडे निर्देशित यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज़ हुई थी। बेबी नाम के गुप्त एजेंटों की इकाई है जो कि भारत सरकार के लिए काम करती है। फ़िरोज़ अली खान इस इकाई की अगुआई करते हैं। अजय सिंह राजपूत एक गुप्त सुरक्षा इकाई में कार्य करता है। वह अपने दल का सर्वश्रेष्ठ अधिकारी है। जय सिंह, प्रिया सूर्यवंशी एवं शुक्ला दल के साथी हैं। इनका काम देश के आतंकवादियों को ख़त्म करना है। अजय को एक दिन राष्ट्र के लिए एक बड़ा खतरा का पता चलता है। आतंकवादी मास्टरमाइंड मौलाना (रशीद नाज़) भारत में सीमा पार से आतंकी हमले करने की साजिश रच रहा है। लेकिन बेबी टीम को पहले ही इस साजिश के बारे में पता लग जाता है और वे उससे निपटने के लिए अपना पूरा प्रयास करते है और अंत में उनकी विजय होती है।

17-01-18-Jai-Hoइससे पहले 2014 में भी सिनेमाघरों में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की बयार बही थी। 24 जनवरी को सिनेमाहालों में लगी थी- जय हो। जय अग्निहोत्री (सलमान ख़ान) एक बहुत दिलेर और सिद्धान्तवादी सेना अधिकारी है। वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों की अवमानना के आरोप में सेना से निलंबित कर दिया जाता है। सलमान ख़ान और नवोदित कलाकार डेजी शाह के साथ साना खान और सुनील शेट्टी ने अभिनय किया था। तब्बू सलमान की बहन। डैनी डेन्जोंगपा मुख्य खलनायक की भूमिका में  थे।