Redmi Note 4 चीन में लॉन्च

स्मार्टफोन Redmi Note 4 लॉन्च हो रहा है। यह फोन Redmi Note 3 जेनरेशन का नया वर्जन है, गौर करने वाली बात यह है कि यह फोन Redmi Note 3 से काफी अच्छा और लेटेस्ट वर्जन है। यह फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा, एक में 2GB रैम और 16GB मैमोरी की सुविधा दी गयी है, जबकि दूसरे में  3GB रैम और साथ 64GB इंटरनल मेमोरी की सुविधा दी गयी है।

Redmi Note 4 का एचडी डिस्पले 5.5 इंच का है। इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर से साथ यूएसबी टाइप सीपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 10 कोर का प्रोसेसर लगा हुआ है। इसकी मैमोरी 128GB तक एक्पेंडबल है। यह एक 4G LTE फोन है, इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैट्री 4,100mAh की है। यह फोन बाजार में गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा।

कितनी होगी कीमत

फिलहाल ये स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च हो रहे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 899 युआन (करीब 9,000 रुपये) है, जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 1,199 युआन (करीब 12,000 रुपये) है। 26 अगस्त में चीन में इले Mi.com के जरिए खरीदा जा सकेगा। इससे पहले 25 अक्टूबर को ही कंपनी ने अपना फ्लैगशिप फोन ‘कर्व्ड’ Mi Note 2 लॉन्च किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *