honor 10 lite launched

honor 10 lite launchedचीनी कंपनी हुवावे ने सब-ब्रांड ऑनर के तहत हाल ही में Honor 10 Lite भारत में लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है. इसकी खास बात ये है कि इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. जबकि इसके रियर पर ड्युअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. इस फोन को दो वैरिएंट में उतारा गया है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है. इसमें 3,400MAH की बैटरी है, जिसके साथ 10ङ्ख का चार्जर मिलता है. इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है, लेकिन इसे फुल चार्ज होने में ढाई घंटे का समय लगता है.

अगर आप एक कम कीमत में अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए Honor 10 Lite बेहतरीन स्मार्टफोन है. पर, इसी बजट में कई सारे स्मार्टफोन आजकल मार्केट में हैं, जिनमें रियलमी और श्याओमी के ब्रांड भी हैं, जिन्हें भी लिया जा सकता है. हालांकि, Honor 10 Lite में अच्छा प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें 6 जीबी रैम तक का ऑप्शन मौजूद है. इसकी परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप भी अच्छा है, हालांकि इसका सॉफ्टवेयर थोड़ा निराश करता है. लेकिन इसे नजरअंदाज भी कर दिया जाए तो इस कीमत में ये फोन बेहतरीन है.