विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर को लेकर चल रहे घमासान में नया एंगल आ गया है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें कार में शराब के नशे में धुत एक लड़की डांस करती दिखाई दे रही है। लोगों ने इसे गुलमेहर बताकर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया था । लेकिन गुरमेहर की मां का दावा है कि वीडियो में जो लड़की दिखाई दे रही है वो गुरमेहर नहीं है। गुरमेहर की मां राजविंदर ने इस वीडियो को बकवास करार देते हुए कहा कि वीडियो में दिखाई जा रही लड़की उनकी बेटी नहीं है। चेहरों की तुलना करने वाली ऑनलाइन एप्लीकेशन भी दोनों चेहरों में मात्र बीस फ़ीसदी तक की समानता बता रही हैं। गुरमेहर की मां राजविंदर कौर सवाल उठा रही है कि आखिर कई तरह के सवाल उठाने वाला ये वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कराने में किसका हाथ है।
https://www.youtube.com/watch?v=YENvJcsbtxU
राजविंदर ने कहा कि उन्होंने वीडियो को ध्यान से देखा है। उसमें दिखाई जा रही लड़की की निजता का वो सम्मान करती हैं लेकिन लड़की की डिटेल गुरमेहर से मैच नहीं करती। वीडियो में दिखाई जा रही लड़की गुरमेहर की तुलना में फेयर है। इसके अलावा गुरमेहर इस लड़की की तुलना में दुबली है। दोनों लड़कियों की उम्र में भी अंतर है। जो बोतल इस वीडियो में दिखाई दे रही है उसपर विदेशी भाषा में कुछ लिखा हुआ है संभवतः ये अरब में कहीं का वीडियो है। राजविंदर ने कहा कि उनकी बेटी कभी ऐसे किसी देश में नहीं गई।
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर गुरमेहर की आलोचना की जा रही है। वीडियो के साथ लिखे गए एक मैसेज में कहा गया है, “मैं नहीं दारू पी रही हूं मेरी ज़बान पी रही है। शराब शबाब और मस्ती, यही है वामपंथी चरित्र।” हालांकि एक नज़र में अगर आप वीडियो वाली लड़की और गुरमेहर को देखेंगे तो आपको काफी समानता लगेगी लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो दोनों में कई असमानताएं नज़र आएंगी। दोनों की नाक में और गाल की हड्डियों में काफ़ी फ़र्क है। चेहरों की तुलना करने वाली ऑनलाइन एप्लीकेशन के मुताबिक भी दोनों चेहरों में मात्र बीस फ़ीसदी तक की समानता है।