ऑक्‍सीजन की कमी से रायपुर में भी मरे तीन बच्‍चे

रायपुर।

अस्‍पतालों में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना रायपुर के अंबेडकर अस्‍पताल की है जहां ऑक्‍सीजन ऑपरेटर शराब पीकर सो गया था, जिससे तीन बच्‍चों की मौत हो गई। गोरखपुर की घटना के बाद भी देश के दूसरे अस्‍पतालों ने कोई सबक नहीं लिया है। यही वजह है कि बच्‍चों के मरने की घटनाएं रुक नहीं रही हैं।

उधर, अस्‍पताल में ड्यूटी के दौरान नशे में धुत कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिन पहले ही गोरखपुर के एक अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन की कमी की वजह से कई बच्‍चों की मौत हो गई थी, जिस पर खूब हंगामा हुआ था। इस घटना से उत्‍तर प्रदेश शासन में भूचाल सा आ गया था, लेकिन भाजपा शासित छत्‍तीसगढ़ में भी घटना की पुनरावृत्ति हो गई।

रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में सोमवार को चार बच्चों की मौत हो गई। देर रात 3 बच्चों की मौत ऑक्सीजन बंद होने वजह से बताई जा रही थी। हालांकि स्वास्थ्य सचिव सुब्रत साहू ने इस बात से इनकार कर दिया और कहा कि रात में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी नहीं थी बल्कि कम हुई थी। उनके इस बयान के कुछ देर बाद ही अस्पताल में एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया। उससे मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर चार हो गई।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि परेशानी बढ़ने पर अस्पताल की डॉ. स्मिता परमार जब जांच की तो पता चला कि ऑक्सीजन सप्लाई पर नजर रखने के लिए जिस कर्मचारी रवि चंद्र को नियुक्त किया गया है, वह ड्यूटी के दौरान ही शराब के नशे में धुत होकर सोया हुआ था। कार्य में लापरवाही के चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भी रविवार रात ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले कर्मचारी की लापरवाही से गोरखपुर जैसा हादसा हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री रमनसिंह ने ऑक्सीजन सप्लाई न होने पर तीन बच्चों की मौत के समाचारों को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अस्पताल में बच्चों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा। पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में स्वास्थ्य सचिव जांच करने अंबेडकर अस्पताल पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *