प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के जरिए अब बॉलीवुड में नए टैलेंट की एंट्री कराने जा रहीं हैं। अभिनेत्री और प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा अब बॉलीवुड में टैलेंटेड कलाकारों की एंट्री करवाएंगे। प्रियंका ने गुरुवार को अपने होम प्रोडक्शन हाउस की ऑफिसियल वेबसाइट को लांच किया।

साइट में उन्होंने एक टैलेंट प्लेटफॉर्म शामिल किया है, जो उन एप्लीकेंट्स का स्वागत करता है, जिनका रुझान और जुनून एक्टिंग, स्टोरी राइटिंग, सिनेमेटोग्राफी, एडिटिंग और फिल्म डायरेक्शन में है।

प्रियंका की मां और पर्पल पेबल पिक्चर्स की को-फाउंडर मधु चोपड़ा ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, कोई भी जिसके पास फिल्म मेकिंग से संबंधित टैलेंट हो, वो अप्लाई कर सकता है। कैंडिडेट अपनी पूरी डिटेल भरे और अगर आप हमारे किसी भी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए सही मालूम पड़ेंगे तो हम आपसे संपर्क करेंगे। इसका मकसद टैलेंटिड लोगों को एक प्लेटफार्म कराना है, जहां प्रतिभा को तैयार किया जा सकता है और उसे आगे बढ़ने का मौंका दिया जा सकता है।

मधु ने अपनी बेटी और मिस वर्ल्ड प्रियंका के बारे में कहा कि बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में प्रियंका के पास ऐसा कोई नहीं था, जिससे वह कोई सलाह ले सकतीं। इस वेबसाइट के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने की चाह रखने वालों को प्रियंका प्रोत्साहन देना चाहती हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा 10 साल बाद अब जल्द ही हिंदी फिल्मों में सलमान खान के साथ एंट्री कर सकती है। सुल्तान और टाइगर जिदा है के डायरेक्टर अली अब्बास जफर अगले साल ईद पर नई फिल्म लेकर आने वाले हैं। सलमान इस साल के आखिर तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। तो वहीं प्रियंका क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग खत्म कर चुकीं हैं।